-बीते माह जनपद में घटे अपराधों एवं उनके अनावरण की समीक्षा की गई
-अंग्रेजी नववर्ष की तैयारियों के बीच चुस्त-दुरुस्त रहने के दिए निर्देश
नववर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जिला अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करें आयोजित
नव वर्ष आगमन पर भीड़भाड़ को देखते हुए आमजन की सुविधा हेतु ट्रैफिक प्लान किया जाए जारी
सर्द मौसम को देखते हुए थाना प्रभारी करेंगे पीकेट-गश्त में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए अलाव/चाय की व्यवस्था
विवेचनाओं का सही समय पर पार्दशिता के साथ करें निस्तारण, एसपी सिटी /ग्रामीण करें समीक्षा
वसीम हत्याकांड के करीब 11 माह बाद खुलासे एवं लक्सर गोलीकांड़ के आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी पर टीमों को दी बधाई
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में कर्मचारी सम्मेलन के पश्चात माह नवंबर की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
क्राइम मीटिंग में एसएसपी द्वारा लम्बित विवेचनाओं, माह नवंबर में घटित अपराधों एवं उनके खुलासे की समीक्षा की।
एसएसपी डोबाल द्वारा आंग्ल नववर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी सर्किल ऑफिसर्स एवं थाना प्रभारियों को क्षेत्र में एक्टिव रहने एवं किसी भी घटना के होने पर तुरंत रिस्पांस देने के निर्देश दिए गए।
प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले स्थानों के लिए विशेष ट्रैफिक कार्यक्रम बनाने के साथ ही आतिशबाजी के दौरान आगजनी की घटनाओं की संभावना के दृष्टिगत सभी फायर स्टेशन्स को तैयारी की हालत में रहने व समय रहने दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए। बीडीएस एवं डॉग स्क्वायड भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सक्रियता दिखाते हुए संदिग्ध सामान इत्यादि की चैकिंग करें।
श्री डोबाल द्वारा पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियानों को गंभीरता से लेते हुए अभियानों को सफल बनाने का प्रयास करने के साथ ही थाना प्रांगणों एवं मालखाने में अनावश्यक रुप से स्थान घेर रहे मालों के अल्पीकरण एवं निस्तारण हेतू सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संबंधित सर्किल ऑफिसर्स को दी।
ठंड़ व कोहरे के दौरान गश्त एवं पीकेट ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिए संबंधित थाना प्रभारी अलाव की व्यवस्था करेंगे। तथा चोरी की घटनाओं की संभावना के दृष्टिगत ये सुनिश्चित करेंगे कि थाने से रात्रि गश्त एवं पीकेट समय से रवाना हो एवं सक्रिय रहकर क्षेत्र की निगरानी करें। इसके साथ ही थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के सक्रिय व्यापार मंडलों एवं बैंकों से वार्ता कर बाजार व ए.टी.एम. पर चौकीदारों/ सिक्योरिटी गार्ड्स की नियुक्ति करने एवं थाना मोबाइल एवं चेतक कर्मियों को लगातार राउंड पर रखने के निर्देश जारी किए गए।
गौकशी के मामले में पुलिस कार्यवाही में कुछ कमी परिलक्षित होने पर एसएसपी डोबाल द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं गौ संरंक्षण स्क्वाड को गोवंश से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। श्री डोबाल द्वारा पीएसी के जवानों के रहने के लिए भी अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त श्री डोबाल द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही करने, आबकारी व आर्म्स एक्ट के आरोपितों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही बढ़ाने, महिला संबंधी अपराधों में शिघ्र सुनवाई, शिकायती प्रार्थना पत्रों के शत प्रतिशत निस्तारण सहित नफीस सिस्टम को देहात क्षेत्र के लक्सर व रुड़की में भी शुरु किए जाने के निर्देश दिए गए।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात/ नगर/ देहात/ /क्षेत्राधिकारी सदर, एएसपी /क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, क्षेत्राधिकारी नगर/ रुड़की/ लक्सर/ यातायात, सीएफओ एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एंव अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
