हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया कि खेल महाकुम्भ-2022 के अन्तर्गत् विकासखण्ड लक्सर में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के अन्तर्गत् अण्डर-17 आयु वर्ग की समस्त खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड खानपुर में विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ-2022 के दूसरे दिन अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर-21 (बालक-बालिका)आयु वर्गों में कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबाल की प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

श्री मुकेश कुमार भट्ट ने यह भी जानकारी दी कि खो खो प्रतियोगिता में अंडर 21 वॉलीबॉल में पोडोवाली ने प्रथम स्थान, गोवर्धनपुर द्वितीय स्थान पर तथा खानपुर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार रिले में पोडोवाली की टीम प्रथम रही। उन्होंने बताया कि आगामी 08 नवम्बर,2022 को ऐथलेटिक्स की विधाओं में शेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर श्रीमती सुमन कुटियाल, खण्ड विकास अधिकारी, खानपुर, व्यायाम प्रशिक्षक श्री सेठपाल, श्री सुमित कुमार, श्री समीर खान एवं कु० अंकिता चौधरी, श्री मदन सिंह, पी0आर0डी0 ब्लॉक कमाण्डर एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed