हरिद्वार। श्री मजहर नईम नवाब, मा० उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग (राज्य मंत्री स्तर) की अध्यक्षता में जनजागृति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को विकासखण्ड रूड़की के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।   

समीक्षा बैठक में मा० उपाध्यक्ष द्वारा विभागवार संचालित योजनाओं की प्रगति एंव उनसे जनता को होने वाले लाभों के विषय में जानकारी ली गई।

मा० उपाध्यक्ष द्वारा केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारीगणों को योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार लाने के निर्देश दिये।
मा० उपाध्यक्ष द्वारा सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी विकासखण्ड रूडकी को अग्रिम बैठक में विभागीय योजना की समस्त सूचनाओं सहित उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये।

बैठक में मा० उपाध्यक्ष द्वारा हीरा स्वंय सेवी संस्था द्वारा हुनर योजनान्तर्गत प्रशिक्षित बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये एंव महिला कल्याण विभाग से विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को उद्यान विभाग से प्रशिक्षण कराते हुये मुख्यमंत्री हुनर योजना में प्रशिक्षक के रूप में सम्मिलित करने तथा रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिये।
विकासखण्ड सभागार में जनजागृति अभियान कार्यक्रम के उपरान्त मा० उपाध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत पिरान कलियर में भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया गया।

इस अवसर पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रूडकी श्री अभिनव शाह, आयुक्त नगर निगम रूडकी, मुख्य क़ृषि अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम हरिद्वार खण्ड विकास कार्यालय रूड़की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed