हरिद्वार।अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान पर दिनांक 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 25 तक चलने वाले सहकारिता मेले मे आज उपस्थित अतिथियों श्रीमती अनुपम रावत माननीय विधायक हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा, प्रदीप चौधरी पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार, महावीर सिंह रावत पूर्व सभापति पथरी समिति तथा विशिष्ट सहकारी गणो में श्री अनिल चौधरी व कंवर आलम का जिला सहायक निबंधक हरिद्वार तथा सचिव/महाप्रबंधक जिला सहकारी बैक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत अचीवर होम पब्लिक स्कूल, हरे राम आर्य इंटर कॉलेज तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनखल, हरिद्वार के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न श्रेणियां में संगीत तथा नृत्य के प्रदर्शन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही मेले में चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा रास्सा-कशी तथा अन्य खेल कूद प्रतियोगिता में भी पढ़-पढ़ कर भाग लिया गया। उक्त प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को सचिव/ महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया

मेले में शासकीय विभागों, स्वयं सहायता समूह तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों, स्वादिष्ट व्यंजनों के फुड स्टाल तथा झूले आदि सामान्य जनों को सहकारिता मेले मैं आकर्षित कर रहे हैं।

उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला सहायक निबंधक हरिद्वार श्रीमती मोनिका चुनेरा तथा सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार श्री सौ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *