हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की बैठक सोमवार को महानगर कार्यालय सुभाष घाट पर आहूत की गई। बैठक मे पॉड टैक्सी व कॉरिडोर पर स्तिथि स्पष्ट ना करने पर रोष जताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी अभी भी असमंजस मे है कि आख़िर प्रशासन का निर्णय क्या हुआ है। पॉड टैक्सी का रूट क्या तय हुआ है और कमेटी का निर्णय क्या हुआ और जो कमेटी बनी उसने अभी तक व्यापारियों से कोई वार्ता नहीं की है। बैठक व्यापारी नेता चौधरी ने कहा कि व्यापारी को विश्वास में लिया जाना चाहिए कि आख़िर निर्णय क्या हुआ है और नहीं हुआ, तो सब के विचार से ही होना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार का व्यापारी बहुत डरा हुआ है और आज तक व्यापारी ख़ुद ये तय नहीं कर पा रहा है कि उसका आगे होगा क्या। प्रशासन को तत्काल कॉरिडोर और पॉड टैक्सी पर रुख़ साफ़ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के व्यापारी जो इसकी जद में आने वाले है, उनको पहले से बताया जाना चाहिए और सभी को इतना मुआवज़ा मिलना चाहिए कि वह अपनी आजीविका चला सके। बैठक मे मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री संजय सिन्हा, ज़िला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, ज़िला उपाध्यक्ष संगीता बंसल, ज़िला सचिव भारत तलुजा, ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष पवार, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह, शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर, व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता व अरविंद कुमार आदि उपस्तिथ रहे। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने की एवं संचालन प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रिय ने किया।
