हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में यातायात को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए परिवहन, लोनिवि, एनएचएआई तथा पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में ब्लैक स्पोट्स चिन्हित करते हुए प्राथमिकता से कार्यवाही अमल में लाई जाये। नगर निगम रूड़की को देवबंद ओर झबरेडा तिराहे पर ट्रैफिक लाइट ना होने पर जल्द प्रस्ताव बनाकर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। खैरा ढाबा से श्यामपुर तक साइन बोर्ड ओर डायवर्सन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए,उन्होंने जनपद में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि तहसील स्तर महीने में एक बार बैठक हो। उन्होंने बीएचईएल में बनाए गए चौराहे मानकों के अनुरूप बने है कि नहीं पीडब्लूडी, एआरटीओ ओर सीओ मिलकर रिपोर्ट देंगे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाहन दुर्घटना में घायलों तक स्वास्थ्य सेवाएं एवं एम्बुलेंस पहुॅचाने में रेस्पोन्स टाइम कम से कम किया जाये।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ अधिकारी को शुगर मिल के आसपास क्षेत्रों में ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के साथ ही चंडी चौक पर शाम को चौकिंग बढ़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागों में जो डाक आती है उसको जरूर पढ़े ,उसमें भी जरूरी सूचनाएं होती है नजर अंदाज न करे। सभी विभागों के लोग मीटिंग में आने से पहले तैयारी कर के आए की पिछली मीटिंग में क्या क्या प्रोसिडिंग हुई। ओर अगर किसी विभाग के पास कार्य के लिए धन नहीं है तो प्रस्ताव बनाकर मांग ले।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, डा0 आर के गुप्ता, एआरटीओ रश्मि पंत, एएनएचआई अभिशेक कुमार, सचिव रेड क्रास नरेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, सीओ ट्रेफिक नताशा सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।