*तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह दो दिन से निरंतर।चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सफाई अभियान ने पकड़ी है गति*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*

*स्वयं सेवी संस्थाओं,भेल, सिडकुल एवं अन्य कंपनियों भी सफाई अभियान में निरंतर कर रही है भागीदारी*

*हरिद्वार ।  तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह दो दिन से निरंतर सफाई अभियान  चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है, सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों पर भी निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का निरंतर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है।

*बीएचईएल द्वारा सफाई अभियान में किया जा रहा है पूर्ण सहयोग*

बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पावर ने अवगत कराया है कि बीएचईएल प्रशासन विभाग द्वारा लगभग 80 कर्मियों की सीआईएसएफ टीम के सयुक्त सहयोग से मध्य मार्ग एवं सीआईएसएफ परिसर,पुल बैरियर संख्या 07 एवं शिवालिक चौराहा के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ अभियान संचालित किया गया,जिसके क्षेत्र के अंतर्गत कचरा एवं प्लास्टिक एकत्रित कर सफाई कराई गई तथा सड़क किनारे झाड़ियों की कटान भी कराया गया।

*स्वयंसेवी संस्थाओं,जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि नगर पालिका शिवालिक नगर वार्ड संख्या 13 नवोदय नगर में एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसमें नवोदय चौक से लेकर मुख्य सड़क मार्ग व पीठ बाजार होते हुए ऑक्सफोर्ड स्कूल तक चलाया गए इस अभियान में सड़क किनारे एवं सार्वजनिक स्थलों पर फेंके गए कूड़े कचरे का समुचित निस्तारण किया गया।इस अभियान में पार्षद नगर पालिका शिवालिक नगर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम,मेरे नगर स्वच्छ नगर सर्व समाज टीम,जागरूक नागरिकों  एवं जनप्रतिनिधियों  ने सफाई अभियान में भागीदारी की।

*सभी खंड विकास अधिकारियों द्वारा सभी विकास खंडों में निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

खंड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी ने अवगत कराया है कि पंचायत खानमपुर, कसौली क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया।

खंड विकास अधिकारी रुड़की सुमन कुटियाल  ने अवगत कराया कि बेलड़ी क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया साथ ही कूड़ा उठाया गया ।

खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि टिक्कमपुर क्षेत्रांतर्गत साफ सफाई अभियान चलाया गया।

*जनपद में संचालित हैंडपंपों  के आसपास भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि जनपद के सभी विकास खंडो में संचालित हो रहे हैंडपंपों के आसपास क्षेत्र की जिसमें 240 हैंडपम्पो में साफ सफाई का कार्य कराया गया।

*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर जनपद बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सफाई अभियान में सभी से सहयोग की अपील।*

तीर्थ नगरी हरिद्वार में चल रहे सफाई अभियान का असर धरातल पर दिखने लगा है,इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जनपद वासियों ,धार्मिक संस्थाओं,साधु समाज,व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं से भी इस अभियान में अपनी भागीदारी करने की अपील की गई है,जिससे कि धर्मनगरी स्वच्छ एव साफ हो सके तथा जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुंदर वातावरण उपलब्ध हो तथा वो अपने गंतव्य को जाए तो अपने साथ सुखद अनुभव लेकर जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *