-पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध और विश्वास के निर्माण हेतु पुलिस मुख्यालय निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की नई पहल हुई शुरू

-अब फ़रियाफ़ियों की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई

-जनपद के प्रत्येक थाने में माह में एक बार किया जाएगा उच्च अधिकारी द्वारा “थाना दिवस” का आयोजन

-थाना बहादराबाद में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा “थाना दिवस” पर थाने में बैठकर सुनी गई फरियादियों की शिकायत

-महत्वपूर्ण व संवेदनशील प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए कृत कार्रवाई से शिकायतकर्ता किया जाएगा सूचित

हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पहल शुरू करते हुए हरिद्वार पुलिस ने फरियादियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

जिसके तहत आज नगर क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना बहादराबाद में “थाना दिवस” का आयोजन किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना बहादराबाद पहुंचकर जो फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आए थे उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर फरियादियों की 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

इस पहल से फरियादियों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने और उनका समाधान पाने में मदद मिल रही है। साथ ही, पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास का निर्माण हो रहा है। जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार होगा। थाना दिवस जनपद के सभी थानों में अलग-अलग तिथियो में आयोजित किया जाएगा जिससे फरियादियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, और नजदीकी स्तर पर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

उक्त अवसर पर एसपी/ क्षेत्राधिकारी सदर जितेंद्र चौधरी, ssi बहादराबाद प्रदीप राठौर, एवं समस्त चौकी प्रभारी एवं आमजन उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *