पिथौरागढ़ । सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु त्रिस्तरीय पंचायत 2025 नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो चुकी है।

इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत विनोद गोस्वामी द्वारा विण, मूनाकोट, कनलीछिना, डीडीहाट ब्लॉक के साथ साथ जिला पंचायत कार्यालय के नामांकन केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।     

उन्होंने नामांकन केंद्रों के संबंधित एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों, ग्रामीण निर्माण विभाग, पेयजल के अधिकारियों से इस दौरान प्रक्रिया की जानकारी ली। मौके पर जिलाधिकारी ने पाया कि निर्देशन डिस्प्ले बोर्ड न होने की वहज से उम्मीदवारों को परेशानी हो सकती है, इसपर उन्होंने केन्द्रों के मुख्य द्वार पर ही बड़ा डिस्पले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी नामांकन केंद्रों में पेयजल की उचित व्यवस्था करने, शौचालय, विद्युत, साफ सफाई आदि की उचित व्यवस्था के निर्देश संबंधित केंद्रों के बीडीओ, आरओ एवं एआरओ को दिए एवं जिन केंद्रों में टेंट की व्यवस्था नहीं हैं उन केंद्रों में बरसात के मौसम को देखते हुए टेंट की व्यवस्था करवाने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। साथ ही तहसीलदार को शाम तक इन व्यवस्थाओं की जाँच पुनः सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समस्त केंद्रों में पुलिस विभाग से सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली और वहां तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या भी जानी। उन्होंने वहां उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि मैं आज आम नागरिक की तरह केन्द्रों में व्यवस्था देखने आया हूं इसलिए आम नागरिक की तरह ही समीक्षा कर रहा हूं।

इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने कहा कि सभी ब्लॉक में नामांकन की प्रक्रिया जारी है, प्रपत्र क्रय किये जा रहे है, निर्वाचन कार्मिकों एवं उम्मीदवारों के लिए केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जिसमें पेयजल, बैठने हेतु बेंच की व्यवस्थाएं ठीक हैं, सुरक्षा व्यवस्था समुचित है, त्रिस्तरीय निर्वाचन–2025 से संबंधित समस्त प्रपत्र केंद्रों में उपलब्ध है। व निर्वाचन की प्रक्रिया जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चल रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 से संबंधित नामांकन की प्रक्रिया निर्बाध रूप से सुचारू है, नामांकन केंद्रों में समस्त आरओ /एआरओ कार्मिकों द्वारा सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी विण, खंड विकास अधिकारी मूनाकोट आशा मेहता, प्रभारी अधिकारी टेंट बैरिकेटिंग/अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बी. सी. खिमवालआदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *