*ड्यूटी से अलग लोगो को जागरूक करता यह पुलिस कर्मचारी*

*लोगो मे अपनी छाप छोड़ते एक्स आर्मी मैन सत्यपाल सिंह राणा*

*कभी रेलवे स्टेशन तो कभी बस स्टैंड पर आम जनमानस को चारधाम यात्रा, कावड़ यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से कराते अवगत*

*अपने मधुर व्यवहार व अपने बोलने की शैली से लोगो को करते प्रोत्साहित:: आम जनमानस द्वारा की जा रही सराहना*

फायर सर्विस ऋषिकेश मे तैनात एक्स आर्मी मेन कानि0 सत्यपाल सिंह राणा उम्र-54 वर्ष जो अपनी ड्यूटी के अलावा अक्सर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को जागरूक करते रहते है।

इनके द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भी बस स्टैंड पर लोगो को यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे लगातार उत्साह के साथ जागरूक किया गया।

वर्तमान मे प्रचलित कांवड मेला के दृष्टिगत *रेलवे स्टेशन योगनगरी* पर अपनी ड्यूटी के दौरान लगातार रेल सुरक्षा के साथ-साथ नीलकंठ और ऋषिकेश व आसपास के स्थानों के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

साथ ही जहरखुरानी, उठाइगिरोह, चोरो, बच्चो व बुजुर्गो की सुरक्षा आदि की जानकारी दी जा रही है।

अपने प्रयासों से लगातार लोगो को निरंतर जागरूक किया गया है जिसको आम जनता द्वारा काफ़ी सराहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *