*हरिद्वार ।*ग्रीष्मकाल में जनपद में आम जनमानस को पेयजल की कोई किल्लत न हो जिलाधिकारी ने दिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश ।*

*पेयजल से जुड़े एवं संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे, कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित करवाई करे जिलाधिकारी।*

ग्रीष्मकाल में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला सभागार कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में पेयजल से जुड़े एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पेयजल से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल में जनपद के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कोई समस्या न हो, इसके लिए उन्होने पेयजल ग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए ऐसे क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति हेतु उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो भी पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त एवं लीकेज है उनका मरम्मत कार्य तत्परता से करना सुनिश्चित करे। उन्होंने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा की आम जनमानस के माध्यम से पेयजल किल्लत की कोई शिकायत एवं समस्या दर्ज कराई जाती है तो उसका शीर्ष प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करे ताकि आम जनमानस को पेयजल से सम्बन्धित कोई भी असुविधा ना होने पाएं। उन्होंने पेयजल से जुड़े अधिकरियों के मोबाइल नंबर भी आम जनमानस में भी प्रचारित प्रसारित करने के निर्देश दिए। जिससे कि आम जनमानस पेयजल समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका, नगर पंचायत,नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में भी पेयजल की कोई समस्या होती है तो उसका तत्परता से समाधान करना समुचित करे।

उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मियों के मौसम में विद्युत आपूर्ति सुचारू रहे, तथा किसी भी क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या न हो एवं किसी भी क्षेत्र में विद्युत लाइन बाधित होने पर उसका त्वरित करवाई करना सुनिश्चित करे ताकि आम जनमानस को विद्युत की किसी प्रकार कोई परेशानी और असुविधा न हो।

स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की सभी चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो एवं किसी भी चिकित्सालय में उपकरण दवा की आवश्यकता है तो उसके लिए सभी चिकित्सालयों से जानकारी प्राप्त करते हुए सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरस्त की जाए ताकि आम जनमानस को गर्मियो के मौसम में कोई स्वास्थ्य सुविधाओं से कोई परेशानी न होने पाए ।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि ग्रीष्मकालीन में सभी अधिकारी आपसी समन्वय और संवेदनशीलता के साथ कार्य करे तथा आम जनमानस की कोई भी समस्या प्राप्त होती है तो उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित करे।

इस दौरान से मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,डिप्टी कलेक्टर रुड़की प्रेम लाल,एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल,सीएमओ आरके सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *