हरिद्वार। लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विधानसभा की जनता ने हमें अपना सहयोग प्रदान किया। चुनाव में अपनी बात को जनता के समक्ष उठाया। लेकिन दुर्भाग्यवश सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जीत की बधाई दी। वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जीत हार का फैसला तो जनता ही करती है। लेकिन वो क्षेत्र की जनता के मुद्दों से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने अपने घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि 72 सूत्रीय मांगों के एजेंडे को केंद्र एवं राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा। मांगो के क्रियान्वय के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अनेकों समस्याएं बनी हुई है। इसके साथ ही वीरेंद्र रावत ने कहा कि हर की पौड़ी कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं को प्रमुखता से हल करने के प्रयास किए जाएंगे। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न कॉरिडोर के नाम पर नहीं होने दिया जाएगा। वीरेंद्र रावत ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दों को समय-समय पर उठाते रहेंगे। जिन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या है। उन क्षेत्रों के मुद्दों को सरकार के समक्ष रखने का काम किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं हरिद्वार की जनता का भी आभार जताया। प्रेस वार्ता में श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, महेश प्रताप राणा, एडवोकेट अरविंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी, हाजी नईम कुरैशी, इरफान अंसारी, मनीष कर्णवाल, रवि बाबू ,रवीश भटीजा, यशवंत सैनी, कैलाश प्रधान, बीएस तेजियन, तीर्थपाल रवि, जितेंद्र विद्याकुल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *