पिथौरागढ़।   जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी, (स्था०नि०) पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुपालन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) पिथौरागढ़ कार्यालय एवं नवसृजित नगर पंचायत-मुनस्यारी हेतु सूचना के द्वारा जनपद की निकायों की निर्वाचक नामालियों का विस्तृत पुनरीक्षण कराया गया था जिसमें पुनरीक्षण हेतु संदर्भित तिथि 01 जनवरी, 2024 निर्धारित करते हुए उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये थे जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 य क तथा नगर निकाय की विभिन्न निर्वाचक नामावलियों में की गयी व्यवस्था अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग का दायित्व है कि वह निर्वाचक नामावलियों में निरन्तर परिवर्धन, अपमार्जन, एवं सुधार कर सकता है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि प्रसंगरत निर्वाचन में मतदान की तिथि वर्ष 2025 में सम्पन्न होना सम्भावित होने के कारण जनपद की समस्त नागर निकायों की निर्वाचक नामावलियों में उन सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जाने चाहिए जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वर्तमान में निर्वाचक नामावली में परिवर्धन / संशोधन/विलोपन मतदाता हेतु अनुमन्य है एवं यह प्रक्रिया नामांकन की अन्तिम तिथि तक गतिमान रहेगी।

इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद की समस्त नागर स्थानीय निकायों में विशेष अभियान चलाकर संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में उन सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित किये जाय जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। इस संबंध में संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु संबंधित निकायों के कार्यालयों, तहसील कार्यालय एवं निकाय में स्थित अन्य कार्यालयों के सूचना प‌ट्टों पर भी उक्त जानकारी प्रकाशित करना सुनिश्चित करें। यह कार्य विशेष अभियान चलाकर पूर्ण करवाया जाए जिसमें वर्तमान निर्वाचन नामावली का प्रकाशन हो चुका है तथापि नगर निकाय, तहसील तथा जनपद मुख्यालय पर जन-मानस हेतु उपलब्ध रहे। निर्वाचक नामावली आयोग की वेबसाइट sec.uk.gov.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक एवं secvoter.gov.in पर भी दिनांक 05.12.2024 से उपलब्ध रहेगी।

मतदाता का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रपत्र-1-क, प्रपत्र-1-ख नाम संशोधन हेतु एंव प्रपत्र 1 ग, प्रपत्र-1-घ नाग विलोपन पर्याप्त संख्या में नगर निकाय, तहसील मुख्यालय तथा जनपद के निर्वाचन कार्यालय पर उपलब्ध रहेगीं। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित निकाय स्तर/तहसील स्तर / मुख्यालय स्तर पर किया जायेगा।

संगणक / कर्मचारी दिनांक 8. 9 व 10 दिसम्बर को मतदान स्थल / मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र उपलब्ध करवाए तथा पूर्ण/भरे हुए प्रपत्र प्राप्त करें।

उक्त भरे हुए/पूर्ण प्रपत्र नगर निकाय, तहसील में भी प्राप्त किए जाएं।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी परिवर्धन / संशोधन / अपमार्जन सूची तैयार कर प्रस्ताव पंचास्थानि चुनावालय-पिथौरागढ़ को दिनांक 12.12.2024 को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रस्ताव ससमय आयोग के अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *