टेलिकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो में प्रीपेड के साथ ही पोस्टपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट शामिल हैं। इनमें कुछ ऐसे प्लान भी हैं, जो पूरी फैमिली के लिए बेस्ट हैं। इन फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में कंपनियां फ्री कॉलिंग और एसएमएस के साथ इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा तक ऑफर कर रही हैं। इतना ही नहीं, रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन-आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) यूजर्स को इन हाई-एंड फैमिली पोस्टपेड प्लान में अमेजन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix) और डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) की फ्री मेंबरशिप भी दी जा रही है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में और देखते हैं कौन सी कंपनी यूजर्स को सबसे ज्यादा बेनिफिट दे रही है।
जियो के पोर्टफोलियो में सबसे महंगा फैमिली पोस्टपेड प्लान 999 रुपये का है। इस प्लान में कंपनी प्राइमरी यूजर के साथ फैमिली मेंबर्स को भी बेस्ट बेनिफिट दे रही है। इस प्लान में आपको तीन अडिशनल सिम कार्ड मिलेंगे। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 200जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह प्लान 500 जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और और डेली 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स के साथ अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।