हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में चेस ओलम्पियाड की मशाल यात्रा दिल्ली से चलकर 25 जून 2022 को जनपद हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पहुंची। जिला युवा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह, उपजिला मजिस्ट्रेट पूरन सिंह राणा, मुकेश भट्ट जिला युवा कल्याण अधिकारी, राजेन्द्र धामी जिला क्रीड़ा अधिकारी, सत्यदेव आर्य जिला परियोजना अधिकारी ने संयुक्त रूप से यात्रा का स्वागत किया। इस मशाल को ग्रैंड मास्टर जी0 आकाश लेकर आये। 

हरिद्वार में इस मशाल को स्थानीय विधायक श्री आदेश चौहान एवं डीआईजी सेंथिल अबूदई ने ग्रैंड मास्टर तेजस बाकरे को मशाल सौंपी। यह मशाल यात्रा का शुभारम्भ 19 जून 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया था। यह यात्रा दिल्ली से चलकर 75 विशिष्ट स्थानों पर महाबलीपुरम तमिलनाडु में समाप्त होगी। हरिद्वार में 14 वां पड़ाव था। आगे यह मशाल मेरठ को रवाना की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चड्ढा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए यात्रा का महत्व के बारे में प्रकाश डाला। जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए युवाओं से आवान किया कि भारतीय पुरातन खेल शतरंज को भी ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा मिले।

श्री गंगा सभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप झा जी ने वैदिक मंत्रों से मशाल का पूजन कर सभी को प्रसाद एवं श्री गंगा जल वितरित किया। इस अवसर पर उपजिला मजिस्ट्रेट पूरन सिंह राणा, युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, जिला खेल अधिकारी आर एस धामी, उत्तराखंड चेस एसोसिएशन के महासचिव संजय चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे सत्यदेव आर्य, एनवाईवी सीमा, चेतना, भावना, दीपक, सदक्ष, कल्लू सिंह, गार्गी, अंजलि रानी, रोहित कुमार समेत सम्पूर्ण जनपद के 640 युवा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *