पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड धारचूला के अन्तर्गत आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया और अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में यात्रा हेतु एक अग्रिम टीम का गठन किया गया, जिसने 4 एवं 5 अप्रैल को स्थलीय निरीक्षण किया और टीम द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी है और वह रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष जल्द रखी जाएगी ताकि यात्रा से पहले सारी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराया जा सके।

इस टीम द्वारा आगामी यात्रा की तैयारियों का व्यापक निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति, पेयजल आपूर्ति, आवासीय व्यवस्था, भोजन, विद्युत, चिकित्सा, सुरक्षा, परिवहन, स्वच्छता, पार्किंग एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया।

आदि कैलाश एवं ओम पर्वत की यात्रा धार्मिक महत्व की होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जिस हेतु जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं यादगार बनाया जा सके। टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर कार्यरत विभिन्न एजेंसियों एवं स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई ताकि यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके । आर्मी व इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स के अधिकारियों से भी इस टीम ने वर्तमान स्थिति जानी और सहयोग की अपील की। आदि कैलाश और ओम पर्वत जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव है, जिसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुगम रूप में उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

इस टीम द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी ढंग से करें जिससे यात्रा मार्गों की मरम्मत एवं अन्य तैयारियाँ समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जा सकें एवं यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली इस टीम में उपजिलाधिकारी धारचूला, ARTO, खंड विकास अधिकारी धारचूला, जिला पर्यटन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, भारतीय सेना, आई.टी.बी.पी. एवं बी. आर. ओ. सहित यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारी सम्मिलित है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप टीम के सदस्यों ने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यात्रा की सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार की और शीघ्र ही यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर यात्रा हेतु आवश्यक सुधार और व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *