हरिद्वार। हरिद्वार के युवा तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित सचिव गंगा सेवक दल, श्री गंगा सभा रजि हरिद्वार को उनके सामाजिक धार्मिक कार्यो के लिए ग्रेटर नोएडा की संस्था युवा सोच आरमि द्वारा सम्मानित किया गया। यह संस्थान प्रति वर्ष देश भर से चयन कर, समाज में युवा सोच रखने वाले प्रतिभावान युवाओ को मंच से सम्मानित करती है।
जिसके तहत संस्था द्वारा इस बार तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित को गंगा स्वच्छता एवं तीर्थ की मर्यादा रक्षा तथा धर्म ज्ञान प्रचार प्रसार के लिए किए गए कार्यो पर स्मृति चिन्ह देखकर मंच से सम्मानित किया गया।