हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक ज़िला बैठक शनिवार को ज़िला कार्यालय इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार में आहूत की गई।
बैठक में ज़िले मे बरसात और बाढ़ से हुई व्यापारियो की हानि के लिए सरकार से इसको आपदा घोषित कर आर्थिक पैकेज जारी करने की माँग की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि पिछले दिनो हरिद्वार के अपर रोड, लक्सर, रुड़की, सुभाष नगर, ज्वालापुर, इंड्रस्टीज़ एरिया मे बारिश व बाढ़ से भारी नुक़सान व्यापारी को हुआ है। ऐसे मे सरकार को व्यापारी की भी सुध लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहुत अच्छी पहल की है कि आपदा मे कुछ एरिया लिया जाए, तो उसमे बाज़ारो को भी शामिल किया जाना चाहिए। व्यापारी हमेशा सरकार के साथ खड़ा होता है। अब सरकार को व्यापारी के दर्द को समझकर साथ देना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान व ज़िला महामंत्री संजय सिन्हा ने कहा की बारिश और बाढ़ की वजह से व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अब व्यापारी सरकार की ओर आशा भारी नज़र से देख रहा है। आर्थिक रूप से व्यापारी बुरी तरह टूट गया है। ऐसे मे सरकार को अब व्यापारी की आर्थिक सहायता करनी चाहिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शिवालिक नगर अमितोष त्यागी व शहर महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की शिवालिक नगर मे व्यापारी अब राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के साथ जुड़ गया है और हम यहाँ के व्यापारीयो की आवज को सरकार तक लेकर जाएगे।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष अशोक गिरी, ज़िला सचिव भारत तनुजा, ज़िला सचिव विशाल माथुर व शहर सचिव शिवालिक नगर अंकित अनेजा आदि उपस्थित रहे।
