हरिद्वार। जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट रोशनाबाद के सभागार में बैकर्स जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलआरसी) की बैठक का आयोजन किया गया।

सभी बैंकर्स औद्योगिक विकास हेतु उद्यमियों को सकारात्मक सोच के साथ ऋण उपलब्ध कराना दिए गये लक्ष्य को पूर्ण करने डीएलआरसी की बैठक लेते हुए सभी बैंकर्स को दिये।

जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में बात कही गई है उसे ग्रहण करें, क्योकि यह महत्वपूर्ण बैठक है जो 03 माह में 01 बार होती है जो बैंक बैठक में उपस्थित नहीं है उसकी अनुपस्थिति दर्ज करें

जिलाधिकारी ने कहा कि आम नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो क्यों कि उनको बैको पर विश्वास है कमजोर वर्ग के जो भी आवेदन आते हैे, उनको नियमानुसार पास करें यदि निरस्त होता है उनको अवगत करा दें, बेवजह वो परेशान न हो जो मानक निर्धारित हो उनके अनुसार कार्य करे।

उन्होंने कहा कि आम नागरिक को वित्तीय रूप से सुदृढ़ करें अन्तिम 03 स्टेज पर जो भी बैंक आयेंगे तो उनके कार्याे पर प्रश्न चिन्ह लगेगा और उनसे निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने के लिए पूछा जायेगा।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों के प्रति स्वंय संवेदनशील रहे तथा अपने अधीनस्थों को भी संवेदनशील बनाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गये है तो समयान्तर्गत पूरा किया जाए, विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों की हर मीटिंग में विशेष समीक्षा की जायेगी।

बैठक में एलडीएम संजय संत, डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबन्धक उद्योग यू.के तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह मत्स्य अधिकारी गरिमा मिश्रा, सहायक निदेशक डेरी ओमकार त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित बैंकर्स व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *