-उपभोक्ता भ्रामक डिस्काउंट के ऑफर से रहे बचकर, जागरूकता की कमी के कारण अधिकतर महिलाएं हो रही ठगी का शिकार: डॉ. मनु शिवपुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की मुख्य कार्य समिति की बैठक मंगलवार को दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित होटल गंगा रिवेरा में आयोजित की गई। बैठक में उपभोक्ताओं को आने वाली परेशानियां तथा उनके त्वरित समाधान निकाले जाने के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने की तथा संचालन विशाल भट्ट ने किया। बैठक में डॉ. मनु शिवपुरी ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान निकाले जाने की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही उपभोक्ताओं को पहले से अधिक सावधानी बरतनी की सलाह दी। बैठक में हरिद्वार जिलाध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने सभी अधिकारों की जानकारी व जागरूक होना अति आवश्यक है। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की इस बैठक का आयोजन प्रदेश कोषाध्यक्ष रचित कुमार द्वारा किया गया। कार्य समिति के सदस्य मनीष गुप्ता ने बैठक में चाइनीज मांझे पर कठोर कानून बनाने की बात कही तथा वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट पुनीत कंसल ने इस पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की बात की। साथ ही मांझा बेचने वालों पर जुर्माना बढ़ाकर 2 लाख रु. करने का सुझाव रखा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव इंजीनियर अर्क शर्मा ने भी सभी से चाइनीस मांझा ना इस्तेमाल कर साधारण मांझे का इस्तेमाल करने की अपील की। डॉ. मनु शिवपुरी ने कहा कि जिस प्रकार शॉपिंग मॉल्स में उपभोक्ताओं के लिए भ्रामक डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं , यह उपभोक्ताओं के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदेह साबित हो रहे हैं। उपभोक्ता ऐसे भ्रामक डिस्काउंट के ऑफर में फस जाते है और उपभोक्ताओं को कुछ लाभ नहीं होता। उपभोक्ताओं को पहले से अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी। पंडित दिव्यांश शर्मा ने कहा कि आज मीडिया पर हर सूचना उपलब्ध होने पर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। रचित कुमार ने कहा कि आज भी जागरूकता की कमी होने के कारण अधिकतर महिलाएं ठगी का शिकार हो रही है। इस अवसर पर रचित कुमार, अधिवक्ता पुनीत कंसल, इंजीनियर शर्मा, सी.ए. मनाली शर्मा, संजीव बालियान, पंडित दिव्यांश शर्मा, आदित्य जोशी, अधिवक्ता चेतन वर्मा, डीपी चौहान, कल्पना कुशवाह, आकाश भारद्वाज, अर्पण शर्मा, नीतीश रेहान, डॉ. राजेश चौधरी, श्री परशुराम सेना संगठन के अध्यक्ष विशाल भट्ट सेनापति, कृष्णा विभोर अग्रवाल, गौतम भट्ट आदि संगठन के समस्त सदस्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने कहा कि उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के लिए संगठन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।