-तीर्थ पुरोहित आशुतोष गौतम, हरितोष मिश्र पुरी ने परिवार सहित शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत
हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन हरिद्वार इकाई द्वारा रविवार को कनखल स्थित दक्ष मंदिर प्रांगण से भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई। “हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे” के नाम की भगवत संकीर्तन की मधुर धुन पर नृत्य करते हुए हजारों इस्कॉन भक्तों के साथ स्थानीय लोगो ने शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण की दिव्य शोभा यात्रा का आनंद लिया। कनखल दक्षेश्वर महादेव के प्रांगण से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का थोड़ी थोड़ी दूर पर स्थानीय लोगो, व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों एव राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा रथ पालकी के ऊपर पुष्पों की वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। हजारों लोगों ने रथ के ऊपर बैठे हुए भगवान श्री कृष्ण के विग्रह स्वरूप लड्डू गोपाल जी के दिव्य दर्शन कर इस ऐतिहासिक पल का भगवत दर्शन किया। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित पंडित आशुतोष गौतम के संयोजन में हरितोष मिश्र पुरी, केशव मिश्र पुरी के परिवार द्वारा इस्कॉन मंडली शोभा यात्रा का बाजार में पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। शोभायात्रा के आयोजक प्रबंधक ओम जय जगदीश दास एवं उनकी समस्त मंडली परिवार का मिश्र पुरी परिवार के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उनको अल्पाहार, जलपान, फल, मिष्ठान आदि वितरित किया गया। स्वागत करने वालों में उमा एवं चारू मिश्र पुरी, कौशिकी श्री, भावना शिवपुरी, अजय एवं अनुपमा शिवपुरी, मनोज एवं डोली पच भैया, शिप्रा मिश्रा, पूर्णिमा शिवपुरी, अमीषा विद्याकुल आदि पारिवारिक लोग उपस्थित रहे। शोभायात्रा सांयकाल में सिंहद्वार पर जाकर संपन्न हुई।