हरिद्वार। हर की पेडी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के चुनाव की प्रक्रिया धीरे-धीरे निरंतर आगे बढ़ रही है। सोमवार को चुनाव आयोग श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार की ओर से प्रेस को जारी एक बयान में प्रधानसभा के प्रतिनिधि फार्म लाल फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 को अब 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2022 दिन सोमवार कर दी गई। गंगा सभा चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता, सहयोगी सदस्य डॉ. अजय तुम्बडिया एवं विकास सुक्खनराजा के अनुसार प्रधान सभा के गठन का कार्य 17 नवंबर 2022 से अनवरत रूप से चला आ रहा है। प्रधान सभा के प्रतिनिधि फार्म लाल फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई थी, परंतु कुछ फार्म अभी तक भी चुनाव कार्यालय में जमा नहीं हुए हैं। अतः पुरोहित समाज के आग्रह पर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 1 सप्ताह बढ़ाकर दिनांक 12 दिसंबर 2022 सोमवार कर दी गई। चुनाव आयोग ने इस संबंध में पुरोहित समाज के बंधुओं से सहयोग की अपील करते हुए निवेदन किया कि वह अपने फार्म उक्त तिथि तक अवश्य जमा करा दे। ऐसा ना होने की स्थिति में नियमावली में वर्णित नियमों के अंतर्गत चुनाव आयोग अपना कार्य नियमानुसार संपन्न कर लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed