**** जन सेवार्थ श्री अवधूत मंडल आश्रम हरिद्वार, बद्रीनाथ एवं गंगोत्री के लिए एंबुलेंस वैन / वाटर कूलर की जरूरत

हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार, ज्वालापुर, हरिद्वार उत्तराखंड के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि मई- जून माह की भीषण गर्मी में गंगा स्नान एवं चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार में, उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं के सेवार्थ हरिद्वार, बद्रीनाथ एवं गंगोत्री (उत्तरकाशी) में स्थित श्री अवधूत मंडल आश्रम में वाटर कूलर एवं एंबुलेंस की आवश्यकता है‌। इसके लिए समाज सामर्थ्यवान एवं संपन्न लोगों से अपील करते हैं कि वें वाटर कूलर एवं एम्बुलेंस दान कर पुण्य लाभ अर्जित करें। स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा मानवता की भलाई के लिए किए गया कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेगा और सदैव ईश्वर की कृपा बनी रहेगी। उन्होंने कहा परोपकार की भावना से किया गया सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करने वाला है। इस दान करने वाले व्यक्ति का धन कभी नहीं घटता है अपितु ईश्वर उन्हें बढ़ाकर ही वापस करता है। कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसमें कोताही नहीं करनी चाहिए। डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि दान की महिमा अपरंपार है और दानी की सदैव जय-जयकार होती है। सारा संसार दानी की ही पूजा करता है। संसार में जितने भी सेवा प्रकल्प चलते हैं, धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है, सब दानी महापुरूषों के दान से ही संभव है। ऐसे लोगों पर सदैव ईश्वर की कृपा बनी रहती है। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर, आश्रम की ओर से हरिद्वार, बद्रीनाथ, उत्तरकाशी एवं अमृतसर से सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे है। जहां यात्रियों एवं पर्यटकों के ठहरने, खाने -पीने, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की जाती है। वहीं संत सेवा, गौ सेवा, निराश्रितों को भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की जाती है। ऐसे में जो भी दानी महापुरुष आश्रम को वाटर कूलर एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा सके, उनका स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *