खानपुर में सिडकुल का भविष्य सुरक्षित नहीं, स्थानीय विरोध बाधा: हाक्कम अली

*** बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं एग्रो फूड पार्क की मुख्य सड़क निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में हर्ष

हरिद्वार/रूड़की। खानपुर क्षेत्र में प्रस्तावित सिडकुल परियोजना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। मिर्जापुर मुस्तफाबाद के ग्राम प्रधान हाक्कम अली ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि खानपुर का माहौल इंडस्ट्रीज के लिए उपयुक्त नहीं है। पहले से चल जेके टायर कंपनी में आये दिन हंगामा होता रहता है। स्थानीय लोगों के विरोध के चलते वर्ष 2014 में शुरू की गई योजना आज तक प्रधान नहीं चढ़ सकी है। अब जब उनके क्षेत्र में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं एग्रो फूड पार्क निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में खानपुर सिडकुल परियोजना को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। लेकिन स्थानीय ग्रामीण किसी भी सूरत में योजना को गांव से नहीं जाने देंगे। ग्राम प्रधान मीर हसन ने कहा शामली के एमएलसी चौधरी विरेंद्र सिंह भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना नहीं कर सके; लिहाजा आज भी उनकी सैकड़ों बीघा जमीन बंजर पड़ी है। ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उद्योग के लिए सुरक्षित माहौल का दावा समझ से परे है। उनका गांव और ग्रामीण सिडकुल परियोजना के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोगों ने महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य को लिखित आश्वासन भी दिया है। सिडकुल की स्थापना ग्रामीणों का सपना है और इस सपने को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे।

विदित हो कि उत्तराखंड औधोगिक पार्क स्थापना निति -2023 अंतर्गत उत्तराखंड का सबसे बड़ा औद्योगिक पार्क रूड़की बाईपास रोड पर स्थापित की जा रही है। यहां डंढेड़ी/खटका/जबरदस्तपुर/मोमिनपुर समेत मिर्जापुर मुस्तफाबाद के 1831 एकड़ भूमि पर दुनियाँ के सबसे खूबसूरत औधोगिक स्मार्ट सिटी स्थापित होने जा रही है। इसके लिए स्थानीय ग्राम प्रधानों एवं किसानों ने सहर्ष भूमि देने का लिखित प्रस्ताव उद्योग महानिदेशक उत्तराखंड को सौंप दिया है। रविवार, 09 नवंबर 25 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर स्मार्ट सिटी के मुख्य सड़क का निर्माण किया शुरू किया गया। इस मौके पर खटका के हाजी शाहिद प्रधान ने अपने खेत में खड़ी गन्ने की फसल को काट कर सड़क के लिए जमीन उपलब्ध कराई।

बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं एग्रो फूड पार्क महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने कहा कि स्मार्ट सिटी के मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधानों का उत्साह चरम पर है। सभी ग्रामीणों ने इस परियोजना को लाने के लिए पर्याप्त भूमि देने का ऐलान भी किया है। रविवार, 09 नवंबर 25 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी एवं एग्रो फूड पार्क की सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान मीर हसन, ग्राम प्रधान हाक्कम अली, हाजी रसीद प्रधान, हाजी मुबारिक, मेहरबान, इकबाल, शमशाद, जाबिर, कुरबान इकराम, गुलशेर, आजाद, दानिश, समी, सोमपाल, ताराचंद महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य, मीडिया प्रभारी विकास कुमार झा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *