पिथौरागढ़। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए कार्मिकों का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि निर्वाचन कार्यों को संपन्न कराने के लिए जनपद के 6 नगर निकायों जिसमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 53 मतदेय स्थल तथा अन्य नगर निकायों में 7, 7 मतदेय स्थल होंगे। जिस हेतु जनपद मे 108 पोलिंग पार्टियां बनाई जाएगी। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 04 कार्मिक होंगे तथा इसके अतिरिक्त 20% अन्य कार्मिकों को आरक्षित रखा जाएगा।
निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए 1741 निकाय स्तर के कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया जिसमें 190 पीठासीन अधिकारी व 190 प्रथम पोलिंग कार्मिकों का आगामी 8 जनवरी 2025 को के.एन.यू राजकीय इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में प्रथम प्रशिक्षण कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक रमा गोस्वामी, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, प्रभारी अधिकारी कंप्यूटराइजेशन/वेबसाइट अपलोड/उपनिदेशक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।