ज्योति प्रसाद गैरोला जी माननीय उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रगति प्रतिवेदन फरवरी से अप्रैल 2024 -25 का कार्मिक रिपोर्ट जारी की।

ज्योति प्रसाद गैरोला जी ने बताया कि इस रिपोर्ट के अनुसार बागेश्वर प्रथम उधम सिंह नगर द्वितीय एवं पौड़ी तृतीय स्थान पर जिले के अनुसार रहे हैं। मैं बागेश्वर जिले के समस्त अधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं कि उनके द्वारा अपने जिले में काम को आधार मानते हुए उत्तम कार्य किया है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक राज्य में जिले के अनुसार लाभकारी योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का प्रथम उद्देश्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में यह कार्य निरंतर चल रहे हैं जहां एक और प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है वही मोदी जी के कथन अनुसार आने वाला दशक उत्तराखंड राज्य का दशक होगा इस उद्देश्य के साथ धामी सरकार लगातार आम जनमानस को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है प्रत्येक जिला अच्छा कार्य कर रहा है लेकिन कार्य की सूचक अनुसार प्रथम स्थान बागेश्वर जिले को प्राप्त हुआ है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुसार 2047 तक इस देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक राज्य अपनी कार्यशैली के अनुसार अपनी अहम भूमिका निभाएगा हमारा उत्तराखंड प्रदेश लगातार इस उद्देश्य के साथ काम कर रहा है हमारी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर पिछले दिनों प्रत्येक विधानसभा में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया था जिनके माध्यम से लाखों लोगों को सुविधाओं का लाभ प्राप्त हुआ। वहीं दूसरी ओर महिलाओं को सशक्त मजबूत बनाते हुए धामी सरकार के द्वारा महिला समूह को उनके रोजगार देने के उद्देश्य से लाखों की धनराशि के रूप में सहायता देने का काम भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *