हरिद्वार। धर्म एवं अध्यात्म क्षेत्र की प्रमुख प्रतिष्ठित संस्था अध्यात्म चेतना संघ रजि० ज्वालापुर के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव भगवान सदाशिव के मनोकामनानुसार शिव सहस्त्रार्चन के दिव्य कार्यक्रम का आयोजन रविवार 11 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे मोती महल मंडप निकट ट्रक यूनियन रेलवे रोड में आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी  गुरुवार को आध्यात्मिक चेतना संघ के अध्यक्ष आचार्य पंडित करुणेश मिश्रा ने दी। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जीवन की समस्त समस्याओं के सद्य समाधान व सभी मनोकामनाओं की शीघ्र पूर्णता हेतु शास्त्रों में श्री शिव सहस्त्रार्चन का दिव्य उल्लेख बताया गया है, जिसमें विभिन्न सामग्रियों के द्वारा शिव सहस्त्रार्चन अभिषेक करने से प्राणी को भगवान शिव की अनंत कृपा प्राप्त होती है एवं प्राणी के समस्त कष्टों का अंत होता है। जिसके तहत इस वर्ष भी श्री शिव सहस्त्रार्चन का मंगलमय आयोजन विद्वान आचार्य की सन्निधि में पूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ विगत 16 वर्षों की भांति श्रावण मास शुक्ल पक्ष 11 अगस्त रविवार को प्रातः 8:00 बजे से 10:30 बजे तक एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मोती महल मंडप निकट रेलवे रोड ज्वालापुर हरिद्वार में किया जा रहा है। जिसके तहत सभी शिव भक्तों से अनुरोध है कि वह एक दिवसीय शिव सहस्त्रार्चन यज्ञ कार्यक्रम में यजमान बनकर भगवान शिव का परम मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त करें। यजमान बनने हेतु कृपया निम्न दूरभाष पर संपर्क करें 7906026652 9837 611 238

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *