हरिद्वार। केंद्र की मोदी सरकार विश्व की ऐसी एक मात्र लोकप्रिय योजना जिसने ग्रामीण रोजगार एवं गांव के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई आजादी के आंदोलन से अब तक अपने किए गए पापों पर पर्दा डालने के लिए विश्व के महान नेता और स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक महात्मा गांधी को अपमानित करने का घृणित कार्य कर रही है।
उक्त विचार उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ की एक सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जी द्वारा व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार के इस निर्णय की कड़ी भर्त्सना की गयी। सभा में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। सभा में मुख्य रूप से सर्वश्री सुरेंद्र कुमार सैनी, अवधेश पन्त, श्री गोपाल नारसन, सुरेंद्र सिंह बुटोला, नवीन शरण निश्चल, सत्य प्रकाश चौहान, सुधीर कौशिक, मुकेश त्यागी, राजन कौशिक आदि पदाधिकारीयों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महान स्वतंत्रता आंदोलन एवं स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान की घोर निंदा की।
