हरिद्वार। भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पुनरीक्षण अवधि के दौरान 18 वर्ष की आयु के सभी युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने संबंधी तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह ने जिला कार्यालय में रेखीय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
जनपद हरिद्वार हेतु 18 वर्ष आयुवर्ग के सम्भावित 42196 युवाओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष अतिथि तक केवल 1783 (4.23%) युवाओं के प्रारूप-6 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा एकत्र किये गये हैं। उन्होंने कार्यप्रगति की धीमी गति पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि रेखीय विभाग आपसी समन्वय के कार्य करते हुए समय से लक्ष्य प्राप्त करें। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 03 व 04 दिसम्बर, 2022 (शनिवार एवं रविवार) को विशेष अभियान चलाकर युवाओं से प्रारूप-6 भरवाकर प्राप्त करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देशों के अनुरूप सम्भावित मतदाताओं के अन्तर्गत 18-19 आयुवर्ग के नामांकन को प्रोत्साहित करने एवं बढाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखे। कहा कि 18-19 आयुवर्ग के सम्भावित निर्वाचकों में अधिकांश हिस्सा शैक्षिक संस्थानों का है, इसलिए आयोग युवा / सम्भावित मतदाताओं के पंजीकरण में शिक्षण संस्थानों की सक्रिय भागीदारी से अधिक से अधिक संख्या में युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त इण्टर कॉलेज/तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में विशेष कैम्प लगाकर समस्त अर्ह युवाओं के प्रारूप-6 भरकर प्राप्त करें। इस हेतु समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित समस्त इण्टर कॉलेज/ तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/ प्रधानाचार्यों से सम्पर्क कर एक समर्पित ए.ई.आर.ओ. की निगरानी में टीम गठित कर 29 नवम्बर 2022 से तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर तदनुसार सभी अर्ह युवाओं के प्रारूप-6 भरकर प्राप्त कर लें।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर 09 नवम्बर, 2022 को आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। जबकि 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक बी.एल.ओ. द्वारा दावे / आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। एसडीएम वैभव गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार डीपीआरओ अतुल प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल तहसीलदार रेखा आर्य व दयाराम आदि उपस्थित थे।