लक्सर/हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लक्सर तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 93 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया अथवा निस्तारण करने के लिए आदेषित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतः चकबन्दी, अतिक्रमण, नाला निर्माण, नलकूप मरम्मत, कब्जा तथा नालियों की सफाई आदि से सम्बन्धित थीं।

तहसील दिवस में ग्राम प्रधान कर्मपाल सिंह ने ग्राम चंदपुरी बांगर के मोज़ा चखेरी बानूवाला में भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को टीम गठित कर, भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए, एडवोकेट अशोक कुमार ने टूटी पेयजल लाइन की मरम्मत करने के शिकायत की साथ ही क्षेत्र में मच्छरों का बढ़ता प्रकोप की भी शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारी को टूटी पाइप लाइन आज ही ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही ईओ को वार्डाे में रोज फॉगिंग करने के निर्देश दिए। सुशील जी ने कहा कि चकबंदी की रिपोर्ट नहीं लग रही है, चकबंदी अधिकारी की रेगुलर पोस्टिंग हो, इस पर जिलाधिकारी ने हफ्ते में एक बार बैठने के निर्देश दिए। संजय कुमार ने टयूबवेल खराब होने की शिकायत की जिस पर संबंधित अधिकारी को ठीक कराने के निर्देश दिए। चंद्रपुरी बागंर से कुसुम पाल ने बाढ गंगा के किनारे अतिक्रमण हटाने, तथा दल सिंह 27 नं. को ठीक करवाने, मथना के ओमपाल ने पानी की निकासी के लिए, शिव चौक लक्सर के महेन्द्र पुलगिरि ने क्षेत्र में शौचालय निर्माण हेतु, खण्डंजा कुतुबपुर की मुर्तजा ने पुत्री का नाम परिवार रजिस्टर में नकल में दर्ज करवाने, शेखपुरी की सरोज ने बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता, हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में आरसीसी नाले की तुरंत निकासी, रसूलपुर ककरजाता निवासी वेदपाल सिंह ने अम्बेडकर पार्क व हरिजन कॉलोनी से अवैध कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया,

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के दौरान अधिकारियों से कहा कि जो भी अनुरोधकर्ता यहां अपनी शिकायत लेकर आते हैं, वे किसी न किसी आशा के तहत यहां पहुंचते हैं। इसलिये जो भी शिकायतकर्ता यहां पहुंचते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से अवश्य होना चाहिये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितनी भी शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं, उनका निस्तारण बिना किसी विलम्ब के जल्दी से जल्दी करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, एडीएम पी.एल.शाह, परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, डीपीओ अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता, तहसीलदार लक्सर प्रताप चौहान तथा जनपद स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *