हरिद्वार। शहर से लेकर देहात तक गोपाष्टमी का पर्व हरिद्वार में भी पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ परंपरा अनुसार मनाया गया। इस मौके पर लोगो और महिलाओं ने गौ माता की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेते गोवंश का संवर्धन और संरक्षण करते हुए हुए सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इसी श्रृंखला में सुबह स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के द्वारा कुशावर्त घाट पर गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ गौ माता का पूजन कर मनाया गया।
इस अवसर पर पं. हरि ॐ शास्त्री जयवाल के आचार्यत्व में तीर्थ पुरोहितों के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ गौ माता की मंत्रोच्चार पूजा अर्चना की गई। गौमाता को फूल माला पहनाते हुए उनको गुड, फल, मिष्ठान्न आदि खाद्य सामग्री अर्पित की गई। इस अवसर पर गो पूजन के पश्चात तीर्थ पुरोहित पंडित उमा शंकर वशिष्ठ ने गोपाष्टमी पर्व पर गौमाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म मे गाय को माता कहा गया है। गाय के दूध,गोमूत्र से अनेकों प्रकार की औषधियों का निर्माण होता है। हमारी सरकार से यही मांग है कि वह गोधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए जरूरी कदम उठाते हुए गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए।
इस मौके पर सचिन कौशिक, प्रदीप निगारे, अभिषेक वशिष्ठ, अनिल कौशिक, विपुल मिश्रोटे, आशीष गौतम, शिवा शर्मा, संजय बेगमपुरिये, विनीत दलाल, शिवम जयवाल, सन्नी शर्मा, उमाकांत वशिष्ठ, उमेश लूतिया, केशव लच्छी राम, महेश जी शर्मा, मोहित विद्याकुल आदि सैकड़ो तीर्थ पुरोहित गोपाष्टमी पूजन में शामिल रहे।