हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के हरिद्रार ज़िले की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आर्य नगर चौक स्थित एक होटल मे आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने सभी पदाधिकारियो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालो मे ज़िला अध्यक्ष विनीत धीमान, ज़िला महामंत्री संजय सिन्हा व एड. सागर कुमार, उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल, अजीत सिरोही, अशोक गिरी, संगीता बंसल, स्नेहलता चौहान, पुनीत गोयल, ज़िला सचिव विशाल माथुर, भारत तलुजा, विधिक सलाहकार कुलदीप खंडेलवाल व ज़िला कोषाध्यक्ष आशीष पवार रहे। कार्यक्रम में व्यापारियों ने हरिद्वार मे बाढ़ व बारिश से हुए नुक़सान के लिए व्यापारी की आर्थिक सहायता दिए जाने की माँग की एवं व्यापारी आयोग बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा महन्त रविंद्रपुरी ने कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मण्डल निरन्तर बेहतर प्रयास कर रहा है और कलयुग मे संगठन ही सबसे बड़ी ताक़त है। इसलिए सभी को एक मंच पर आना ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी की कोई समस्या है, तो समस्याओ को सरकार को हल करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि हम व्यापारी की पीड़ा को सरकार तक पहुँचाने के लिये कार्य करते है और आज पूरे उत्तराखंड मे राष्ट्रीय व्यापार मण्डल व्यापारी की पहली पसन्द बन गया है। आज हर वर्ग का व्यापारी हमारे साथ जुड़ रहा है और निरन्तर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल बढ़ता जा रहा है। दूर-दराज के गाँव देहात तक भी हमारा संगठन पहुँच गया है और व्यापारी की पीड़ा को आवाज़ बनकर हमारा व्यापार मण्डल सामने आया है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ये एक मात्र संगठन है, जो व्यापारी की पीड़ा को उठाता है और उसके हल के लिए संघर्ष करता है। अनेक संगठन बनते है और टूट भी जाते है। पर ये व्यापारी की एक मात्र संस्था है, जो हमेशा व्यापारी की समस्या के लिए सड़को पर दिखती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि व्यापारी की आम समस्या के लिए आज यदि को संगठन आन्दोलन करता दिखाई देता है तो वो राष्ट्रीय व्यापार मण्डल है और हम पूरी ताक़त के साथ संगठन और व्यापारीयो के साथ खड़े है । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने की व संचालन प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह, शहर अध्यक्ष शिवालिक नगर अमितोष त्यागी, अध्यक्ष लक्सर राजेश गुप्ता, खड़खड़ी अध्यक्ष मनीष चोटाला, पुल जटवाड़ा अध्यक्ष अनिल तेश्वर, युवा ज़िला अध्यक्ष समर्थ गर्ग, अर्पण, राजेन्द्र श्रीवास्तव, निर्मला चिलवाल, अरविंद कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, संजीव कुमार, मोहित वर्मा, सुनील शर्मा, सुधीर शर्मा, मनोज गोयल, रवींद्र प्रजापति आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।