हरिद्वार। श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के तत्वावधान में नगर निगम हरिद्वार के नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों श्रीमती तन्मयी श्रोत्रिय पत्नी शिवम श्रोत्रिय, पार्षद श्रीमती आकर्षिका शर्मा एव पार्षद आदेश सैनी का रघुनाथ मंदिर पांडेवाला में पंचायती धड़े की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए मंच से पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
माल्यार्पण के बाद तीनों पार्षदों ने श्री पंचायती धड़े के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र से संबंधित जो भी आम जनमानस जनहित के कार्य उनके संज्ञान में लाये जाएंगे, उसको शीघ्र अति शीघ पूरा कराया जायेगा। वही इससे पूर्व पार्षदों ने श्री रघुनाथ मंदिर में सायंकालीन आरती पूजा कर भगवान श्री रघुनाथ जी का आशीर्वाद लिया।
आरती पूजा के बाद तीनों पार्षदों का श्री पंचायती धड़े के अध्यक्ष पं उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, सदस्य महेश तुम्बडिया, रमाकांत जोशी, शिवनारायण जोशी, सुधीश श्रोत्रिय, उज्ज्वल पंडित,
विपुल मिश्रौटे, उमेश लूतिया, प्रदीप निगारे, अनिरुद्ध वशिष्ठ, मधुसूदन हेम्मन के, शांतनु सराय वाले, चिराग वशिष्ठ, श्रीधर वशिष्ठ, पंडित बृजेश वशिष्ठ, पं शिवकुमार बेगमपुरिये, मोहनलाल जादूगर, अमित भगत, पत्रकार सुधीर शर्मा, सुनील मिश्रा, अभिनव मिश्रा, गौरव शर्मा, गोल्डी, ध्रुव कौशिक, सचिन ठेकेदार, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रियंका आदि की ओर से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।