हरिद्वार। न्यूरोथैरेपी के जनक, डॉ. लाजपतराय मेहरा की सातवीं पुण्यतिथि पर लाजपतराय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट परिवार की ओर से श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम में भगवान पंचमुखी हनुमान, मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना और भोग प्रसाद चढ़ाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। वहीं मंदिर के लिए थाली, लोटा, गिलास, परात, कड़ाही सहित अन्य समान भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
लाजपत राय मेहरा मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट परिवार की ओर से मंदिर को बर्तनों का सैट भेंट
हरिद्वार में 24,25,26 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा रजत जयंती समारोह
बताते चलें कि 18 अक्टूबर 2017 को डा़ लाजपत राय संसारिक यात्रा को पूर्ण कर पंचतत्व में विलीन हो गए।उनकी स्मृति में हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस कड़ी में लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च & ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की रजत जयंती का कार्यक्रम 24, 25 और 26 जनवरी 2025 को जम्मू यात्री भवन, हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर न्यूरोथैरेपी के क्षेत्र में 25 वर्षों की उत्कृष्टता का उत्सव मनाया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न रोचक सत्र, कार्यशालाएँ और क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञों से मिलने का सुनहरा अवसर होगा। वहीं लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से सिल्वर जुबली कार्यक्रम की विशेष घोषणा में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना तैयार की है। संगठन किसी भी एक बीमारी पर सर्वश्रेष्ठ 25 केस स्टडी प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा।
यह उन शोधकर्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपनी उत्कृष्टता दिखाना चाहते हैं और न्यूरोथैरेपी विज्ञान में नवाचार लाना चाहते हैं। अपने शोध को पहचान दिलाएं और न्यूरोथैरेपी विज्ञान को नई ऊँचाई पर ले जाएं! इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अवश्य भाग लेने और अपनी विशेषज्ञता को साबित करने का अवसर प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में संरक्षक अजय गांधी, अध्यक्ष रामगोपाल परिहार, महासचिव पुष्पक श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष सुमित महाजन सहित अन्य मौजूद रहेंगे।