हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के विशाल माधव हाल में संस्कार भारती उत्तराखंड प्रान्त की विशेष साधारण सभा संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय पदाधिकारी के रूप में शामिल हुए देवेंद्र रावत (अखिल भारतीय मंचीय कला संयोजक) ने अपने उद्धबोधन में अखिल भारतीय स्तर पर हुए परिवर्तनों को इकाई स्तर पर लागू करने का तरीका बताया गया। सभी अतिथियों के उद्धबोधन के पश्चात उत्तराखंड प्रांतीय अध्यक्षा एवं देहरादून केंट विधायिका सविता कपूर द्वारा प्रांतीय कार्यकारणी के विस्तार की घोषणा की गई। जिसमें हरिद्वार महानगर ईकाई से डॉ. अजय पाठक को साहित्य कला सह संयोजक, सुनील सिंह को दृश्य कला संयोजक, राकेश मालवीय को प्रान्त मंत्री, अमित कुमार मीत को प्रान्त सह संपर्क प्रमुख और ज्योति भट्ट को मातृशक्ति सह संयोजक का दायित्व दिया गया।
उत्तराखंड प्रांत की संस्कार भारती की विभन्न इकाइयों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष और विधा प्रमुखों के अलावा प्रांतीय और केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए । सर्व प्रथम सभी अतिथियों का टीका, अक्षत लगाकर और पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया, उसके उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर संस्कार भारती के धेय्य गीत के गायन के साथ बैठक आरंभ की गई। सर्वप्रथम महानगर इकाई द्वारा सभी अतिथियों का परिचय एवम सम्मान किया गया, कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
प्रांतीय महामंत्री पंकज अग्रवाल द्वारा संस्कार भारती की अखिल भारतीय बैठक जो जयपुर में संपन्न हुई थी, उसका पूर्ण ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय द्वारा संगठनात्मक व कार्यात्मक परिवर्तन और उनके विषय पर अपना उद्धबोधन दिया गया। इसके पश्चात प्रान्त संगठन मंत्री नरेश द्वारा संगठन की रीति नीति, नागरिक कर्तव्यों आदि पर अपने विचार रखे गए। बैठक में प्रांतीय सह महामंत्री अभिषेक पाठक, निशांत पवार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव प्रान्त सह कोषाध्यक्ष सुशील पाठक के साथ मोहन पाठक, डॉ राजकुमार उपाध्याय, रोशन लाल अग्रवाल, प्रभाकर सारस्वत, अर्चना डिमरी, सलभ मित्तल रेखा खत्री आदि कई पदाधिकारी शामिल रहे।
स्थानीय इकाई से करण सिंह सैनी, सुनील कुमार, राकेश मालवीय, अमित गुप्ता, डॉ उमा शंकर शिल्पी, महेश चंद्र काला, चित्रकार जय कुमार, कमल सैनी, सुनील सैनी, श्रीमति रेखा सिंघल, ज्योति भट्ट, नीता नय्यर, राजकुमारी राजेश्वरी, आशा साहनी, श्रीजा त्रिपाठी, मीनाक्षी चावला, छबि मलिक, सृष्टि बड़ोला, सरस्वती पुंडीर, रविन्द्र यादव, अरुण पाठक, अपराजिता, संतोष मिश्रा, पवन कुमार, डी. के. चौहान, सूर्य प्रताप सिंह, सतीष कुमार, दीपक मोर, नरेंद्र त्रिपाठी, अमित जांगिड़ आदि कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।सभा के समापन पर मोहन चन्द जोशी द्वारा सभी पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए एवं स्थानीय इकाई को सफल बैठक व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ईकाई मंत्री संतोष कुमार साहू ने अपनी इकाई के सभी पदाधिकारियों और ऊर्जावान सदस्यों का सदन से परिचय कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *