एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने जवानों का लिया मासिक सम्मेलन*

*अच्छा काम करने पर अपर उप निरीक्षक को किया गया मैन ऑफ़ द मंथ से सम्मानित*

*वर्तमान मे प्रचलित अभियानो मे अधिक से अधिक की जाये कार्यवाही*

*मादक पदार्थो की बरामदगी हेतु ANTF टीम के साथ मिलकर करें सघन चैकिंग*

*लंबित विवेचनाओं व मालो का करें शीघ्र निस्तारण*

को IPS तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी द्वारा पुलिस मुख्यालय जीआरपी के सभागार में माह अगस्त -2025 की मासिक अपराध गोष्ठी ली गई।

सर्वप्रथम गोष्ठी में उपस्थित कार्मिको से उनकी विभागीय एवं व्यक्तिगत समस्याएं पूछी गई, तो कार्मिको द्वारा बताई गई अधिकांश समस्याओं का गोष्ठी में ही निस्तारण किया गया।

तत्पश्चात माह अगस्त -2025 मे सराहनीय कार्य करने पर जीआरपी हरिद्वार मे तैनात अपर उप निरीक्षक दिगंबर प्रसाद को एम्प्लोय ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया।

—तत्पश्चात् गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-

◾पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियान कॉलनेमि व महिला अज्ञात शव शिनाख्त मे अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

▪मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु ANTF की टीम के साथ मिलकर निरंतर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों मे सघन चैकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

▪साइबर अपराध व ठगी आदि अपराधों की रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशनो पर जागरूकता हेतु पम्पलेट चस्पा करने व PA सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

▪रेलवे स्टेशनो पर लगे CCTV कैमरो को कार्यशील दशा मे रखने हेतु निर्देशित किया गया।

▪लम्बित विवेचना के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर अधिक से अधिक लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण कराने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

▪ट्रेन स्कॉर्ट व पेट्रोलिंग भेजे जाने वाले कर्मियों को शस्त्र हेंडलिंग के संबंध मे भलीभांति ब्रीफ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

▪रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में वेन्डरों का समय-समय पर सत्यापन कराये एवं पूर्व में जेल भेजे जाने वाले अपराधियो का भी सत्यापन जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

▪थानों में लम्बित मालों का अधिक से अधिक निस्तारण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्दशित किया गया।

▪महिला सुरक्षा हेतु थानों में बनाये गये महिला हेल्प डेस्क पर महिला कर्मियों को 24×7 नियुक्त करने व महिला से सम्बन्धित शिकायतों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सादा वस्त्र में पुलिस बल की ड्यूटी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

▪ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पूर्व में प्रकाश में आये गैंगो का सत्यापन करने, सुनसान रेलवे ट्रैको पर पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

▪रेलवे स्टेशनों पर फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी आदि के माध्यम से चैक कर आवश्यक कार्यवाही समय से करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

▪निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- पुलिस एक्ट, एम0वी0 एक्ट, आबकारी एक्ट, व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये ।

▪ईनामी अपराधियों की हरसम्भव गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर को निर्देशित किया गया।

▪मा0 न्या0 से प्राप्त सम्मन/वारण्टो की शत-प्रतिशत तामील हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

▪हैल्प लाईन नम्बर 112,139, 1930, का रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ।

उक्त गोष्ठी/सम्मेलन में निम्न अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया–

▪सुश्री अरूणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी हरिद्वार

▪श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी हरिद्वार

व उक्त के अतिरिक्त सभी थाना/चौकी प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी व पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय जीआरपी के समस्त शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *