ऋषिकेश। श्री गीता आश्रम में गंगा दशहरा पर्व पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कृष्णायन परिवार दतिया द्वारा आयोजित कथा कार्यक्रम में भागवत प्रवक्ता पंडित राजेश्वर जी महाराज ने गंगा जी के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गंगा पापनाशक है, यह जल नहीं अमृत है, इसके आचमन मात्र से सब कष्ट दूर हो जाते हैं। महाराज जी ने बताया कि तीर्थ स्थल में भागवत कथा का विशेष महत्व है। कथावाचक ने भगवान श्री राम के सुंदर प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा भगवान राम का जीवन सदैव प्रेरणादायक रहा है। कथा श्रवण करने वाले महानुभावों में मुख्य यजमान गुप्ता परिवार डा. दीपक गुप्ता, चंद्र मित्र शुक्ला, भानु मित्र शर्मा, त्रिभुवन उपाध्याय, राजेन्द्र चौहान एवं दतिया अन्य नगरों से श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।