हरिद्वार। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के मंगलमय अवसर पर सोमवार को श्री सुरेश्वरी देवी प्रबंधक समिति द्वारा सुरेश्वरी देवी मंदिर पर मां भगवती का पूजन एवं सुंदरकांड का पाठ का सुंदर आयोजन किया गया तथा सायंकाल में कमेटी की ओर से 1100 दीपक प्रज्वलित किए गए। इस मौके पर कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के मंत्री आशीष मारवाड़ी, प्रधान नंदकिशोर सरैये, अमरीश पंडा, कमलेश सक्सेना, अभिनव कीर्तिपाल, विजय वर्मा, परशुराम, निशांत विद्याकुल, राकेश चाकलान, अंकित गोस्वामी, देवेंद्र एवं वैभव उपस्थित रहे।
