हरिद्वार। श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड के 117 वे वर्ष पर आयोजित रामलीला मे कोप भवन एवं श्री राम वनवास लीला का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि राहुल श्रोत्रिय, संदीप श्रोत्रिय, देवेन्द्र उपाध्याय, उमाशंकर वशिष्ठ अध्यक्ष-धड़ा पंचायत, फिराहेडियान, ज्वालापुर, सचिन कौशिक महामंत्री-धड़ा पंचायत, संदीप आत्रये कथा प्रवक्ता, शशांक सिखौला, उमेश कौशिक, प्रदीप निगारे, अनिल कौशिक, प्रत्युष आत्रये ने श्री राम लक्ष्मण जी की आरती कर मंचन का शुभारंभ किया।
रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राम जी सरदार, निर्देशक- सुरेन्द्र सिखौला, प्रबंधक-अमित शास्त्री, कोषाध्यक्ष-राममोहन शर्मा, स्वागतमन्त्री-उदित वशिष्ठ, नरेन्द्र अधिकारी, विशाल सिखौला, आशुतोष चक्रपाणि, शोभित खेड़ेवाले, मनोज चक्रपाणि आदि ने अतिथियों का माल्यर्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
