ऋषिकेश। श्री गीता आश्रम में शिव मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधि पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मां पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय स्वामी नंदीश्वर एवं कच्छप के स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक संत महानुभाव विद्वान एवं श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित हुए। धर्म परायण दिल्ली निवासी प्रमोद बक्शी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता बक्शी जी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर हरिद्वार के प्रसिद्ध संत आदि योगी जी महाराज ने अपने प्रवचनों में भगवान शिव की महत्व पर प्रकाश डाला।
इसी के साथ महंत हरिचरण दास, महंत कन्हैया दास, स्वामी सर्वात्मानंद, आचार्य सुभाष शर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता ट्रस्ट अध्यक्ष आदि विशिष्ट महानुभावों ने भक्तों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया। इससे पूर्व पंडित शंभू उनियाल जी के आचार्यत्व में विद्वान पंडितों द्वारा शिव परिवार का शास्त्रोक्त विधि से पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत आरती एवं विशाल भंडारा संपन्न हुआ।
जिसमें सैकड़ो साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्य महानुभावों में बंसीलाल नौटियाल उपाध्याय, चंद्र मित्र शुक्ला, पंडित दिव्यानंद जी, राजेंद्र चौहान, श्रीमती शशि गुप्ता, प्रमिला शाह, अशोक शर्मा एवं बक्शी परिवार के अनेक परिजन उपस्थित थे। विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता भारत, गगन अग्रवाल, योगी, चेतन, धवन आदि उपस्थित थे।
