सोमवार को दूरदर्शन केंद्र देहरादून में हिन्दी पखवाड़े का हुआ औपचारिक उद्घाटन , आयोजित हो रहीं कई प्रतियोगिताएँ

– ⁠सेवानिवृत आईपीएस और हिंदी के वरिष्ठ लेखक श्री सतीश कुमार शुक्ला ने किया हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन

देहरादून : आकाशवाणी एवं दूरदर्षन केन्द्र देहरादून में सोमवार को हिन्दी पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डी.आई.जी श्री सतीश कुमार शुक्ला थे। दूरदर्षन केन्द्र देहरादून के उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री कुलभूशण कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत उद्बोधन में श्री कुलभूषण कुमार ने कहा कि हिन्दी का शब्द भण्डार अत्यन्त समृद्ध है और स्थानीय शब्दों के प्रयोग से हिन्दी और अधिक समृद्ध होगी। आकाशवाणी के वरिश्ठ उद्घोषक श्री विनय ध्यानी, ने कहा हिन्दी स्वाधीनंता आंदोलन की महत्तवपूर्ण कड़ी रही है। वन्देमातरम् जैसे सूत्र वाक्य इस संघर्ष के आधारशिला थे और देशवासियों को जोड़ने में इसने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। दूरदर्शन केन्द्र देहरादून के कार्यक्रम प्रमुख श्री अनिल भारती ने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। दिनांक 26.09.2025 को पखवाडे़ का विधिवत समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

मुख्य अतिथि श्री सतीष कुमार शुक्ला ने कहा कि हिन्दी को लेकर हमें आत्मगौरव का अहसास होना चाहिए। हिन्दी सामर्थयवान भाषा है और इसका किसी अन्य भाषा से कोई तुलना नहीं हो सकती। सोशल मीडिया में हिन्दी के बढ़ते प्रयोग को लेकर उन्होने कहा कि शुद्धवर्तनी और व्याकरण को सजगता से ध्यान रखना चाहिए।

सहायक निदेशक अभियात्रिकी श्री टी.पी.डिमरी ने अंत में धन्यावाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पी.आई.बी के मीडिया अधिकारी श्री अनिल दत्त शर्मा , आकशवाणी के ए.डी.ई श्री भूपाल सिंह, दूरदर्शन के श्री कुलवंत मल्होत्रा, श्री सुशील अंथवाल, श्री अरुण ग्रोवर, श्री राजू मारवाह, श्री पवन चैहान सहायक अभियंता श्री विवेक अग्रवाल, श्री विनय ध्यानी, श्री सतीश कुमार, श्री नवीन जोशी, श्री सुनील कुमार शर्मा और श्री पवन गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *