हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम कुमार मिश्रा ने एसएसपी हरिद्वार से अनुरोध करते हुए जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है। समाजसेवी श्री राम कुमार मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह आपने हरिद्वार जिले में अपराध की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया है। ठीक उसी तरह मौत का सामान चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए भी एक युद्धस्तरिय अभियान चलाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष सैकड़ों लोग एवं पशु पक्षी चाइनीज मांझे का शिकार होते हैं एव कई लोग गंभीर चोटिल होकर घायल हो चुके हैं। अतः जनहित में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया जाना नितांत आवश्यक है। इस जनहित के कार्य में आपके प्रयास से न मालूम कितने लोगो के जीवन की रक्षा होगी। श्री मिश्रा ने एसएसपी हरिद्वार से अनुरोध करते हुए जिले से चाइनीज मांझे नामक “मौत के सामान” की बिक्री करने वाले मौत के सौदागरों पर तत्काल नकेल कसने की पुरजोर मांग की है।