शारदीय कांवड़ मेला 2025

आगामी शारदीय कांवड़ मेला 2025 के शुरु होने से पूर्व कच्चे माल की आवक एवं तैयार माल की निकासी को लेकर की गई चर्चा

हरिद्वार पुलिस की प्राथमिकता कांवड़ यात्री, भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रूट किया गया तय

उपस्थित सदस्यों से शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने में की गई पुलिस का सहयोग करने की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में दिनांक 12.2.2025 को आगामी शारदीय कांवड़ मेला यात्रा के संदर्भ में कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन एवं सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l

आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार से बिजनौर, रुद्रपुर, नैनीताल की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन हरिद्वार से रुड़की, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर, नूरपुर, मुरादाबाद, काशीपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाएगा एवं वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

किसी भी प्रकार का कोई भी भारी वाहन चंडी चौक से श्यामपुर की तरफ नहीं जाएगा। लोड एसेंशियल सर्विस वाहन के लिए मार्ग खुला रहेगा किंतु वह खाली रहेंगे तो नो एंट्री का पालन करेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा उपस्थित जन को रूट प्लान के विषय में और भी कई प्रकार की जानकारी मांगने पर प्रदान की गई।

उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला,एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, निरीक्षक यातायात हितेश कुमार, सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग एवं सदस्य तथा सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार जोशी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *