-मातृ सदन आश्रम, जगजीतपुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में जुटेंगे देशभर के गंगा प्रेमी भक्तजन
हरिद्वार। गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान संत एवं वैज्ञानिक गंगा पुत्र स्वामी ज्ञानस्वरूप, सानंद, प्रो जीडी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर मातृ सदन आश्रम, जगजीतपुर, कनखल में दिनांक 12एवं 13 अक्टूबर 2024 दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन श्रंद्धाजलि सभा एवं दूसरे दिन गंगा की अविरलता एवं निर्मलता पर सेमिनार होगा। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ देशभर से गंगा प्रेमी भक्तजन शामिल होंगे।
गौरतलब है कि गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए 11 अक्टूबर 20218 को गंगा पुत्र स्वामी सानंद ने 118 दिनों तक अनशन रूपी थप करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे महान संत की स्मृति में मातृ सदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में हर वर्ष श्रंद्धाजलि सभा आयोजित कर उनके बलिदान को याद किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी दिनांक 12 एवं 13 अक्टूबर 2024 को मातृ सदन आश्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01 बजे से श्रद्धांजलि सभा और रविवार, 13अक्टूबर 2024को प्रातः 10:30 बजे से गंगा की अविरलता पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। परम पूज्य गुरुदेव स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर के गंगा प्रेमी भक्त पधार रहे हैं। ऐसे में कार्यक्रम में सहभागिता के लिए ब्रह्मचारी सुधानंद जी 8439969250 पर संपर्क कर सकते हैं।