पिथौरागढ़। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने हेतु कार्मिकों का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में एनआईसी कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन में 109 पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए गए। जिसमें नगर निगम पिथौरागढ़ में 64 पोलिंग पार्टियों में 53 को बूथ व अन्य 11 को रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार अन्य निकायों में 09 पोलिंग पार्टियों में 07 को बूथ, 02 को रिजर्व रखा गया है।
मतगणना कार्मिकों 294 का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें 66 सुपरवाइजर एवम् 228 मतगणना सहायकों को निकाय आवंटित किए गए, जिनको द्वितीय प्रशिक्षण 24 जनवरी 2025, को संबंधित निकायों में अपराह्न 03:00 बजे रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में मतगणना केंद्र पर दिया जाएगा, उसके पश्चात् टेबल आवंटन 25 जनवरी 2025 को प्रातः 06:00 बजे किया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक रमा गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक तरुण पन्त, प्रभारी अधिकारी कंप्यूटराइजेशन/वेबसाइट अपलोड/उपनिदेशक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।