हरिद्वार। विज्ञान दिवस के अवसर पर उददेश्वर पब्लिक स्कूल में बुधवार को जूनियर विंग के छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा सेकंड तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमल किशोर शर्मा, डॉ. शैलजा शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम व उप प्रधानाचार्य बबीता शर्मा, श्रीमती रजिया, इरफान खान एवं जूनियर विंग व सीनियर विंग के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने विज्ञान प्रदर्शनी बनाए गए प्रोजेक्ट की सराहना की। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी में शामिल होकर प्रतिभावान छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए सराहना कर उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में जूनियर विंग के सभी अध्यापकों ने कड़ी मेहनत से सभी छात्रों को प्रेरित किया। प्रबंधक कमल किशोर शर्मा एवं डॉक्टर शैलजा शर्मा ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।