हरिद्वार राज्य मंत्री सुनील सैनी जी ने बताया है कि दिव्यांग भाई बहनों के लिए धामी सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य विगत 4 वर्षों में सरकार की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनेकों योजनाएं और उपलब्धियां हैं
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट दिनांक कर्मचारी दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी , स्वत: रोजगार में रत दिव्यांगजन, राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार प्रदान कर करने का आयोजन किया गया, दिव्यांग जन बहन भाइयों ने अपनी योग्यता लग्न परिश्रम और कभी न हार मानने वाले साहस के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है यह हम सबके लिए अत्यंत गर्व का विषय है l समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 में दिव्यांग पेंशन योजना में 97214 पेंशनर्स को महा नवंबर 2025 तक मासिक रूप से पेंशन का भुगतान करते हुए रुपए 108.85 करोड़ की धन राशि खर्च की गई है l विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुए स्वयं लाभार्थी को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है l
वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय आईटी सेल एवं बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम देहरादून के कार्यालय का निर्माण रुपए 351.09 लाख की लागत से किया जा रहा है l
दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, उनके सेवायोजको स्वत: रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्तियों के सेवायोजको अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली धनराशि को वित्तीय वर्ष 2023- 24 से ₹5000 से बढ़कर 8000 किया गया है।

दिव्यांग जनों को विभिन्न सहायक यंत्र /उपकरण हेतु कृत्रिम अंग प्रदान की धनराशि को वित्त वर्ष 2023 -24 से रुपए 3500 से रुपए 7000 किया गया है l
जिलेवार विशेष कैंप आयोजित कर उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी जनपदों को बजट आवंटन कर आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में विगत 3 वर्षों में राज्य के समस्त पत्र दिव्यांग जनों हेतु 994 शिविर आयोजित कर 18280 कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं l
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा संख्या 655/ 2024 “दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा हेतु निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी के अनुपालन में दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा एवं उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा हेतु राजकीय दिव्यांग प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र हल्द्वानी में कंप्यूटर, ब्रेल के बोर्ड , वॉइस बॉक्स आदि की व्यवस्था कर दी गई है l
धामी सरकार द्वारा दिव्यांगजन बहन भाइयों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं l
धामी सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदेश के उत्कृष्ट पैरा खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सुनील सैनी राज्य मंत्री ने कहा दिव्यांगजन हमारे समाज की शक्ति हैं,लाल ओल Lसमस्त समाज का दायित्व है कि हम दिव्यांग भाई-बहनों की प्रतिभा को आगे लाने में सहयोग दें और उन्हें एक सम्मानजनक, सुगम एवं समान अवसरों वाला वातावरण प्रदान करें।
