रुड़की। सैनिक कॉलोनी निवासी संदीप पवार तथा नेहा पवार की सुपुत्री रूही सिंह पवार का लिटिल आइकन उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं मातृमंडल सेवा भारती जिला महामंत्री पूजा नंदा द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि आज बेटियां पूरे उत्तराखंड में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र हो चाहे खेल के क्षेत्र हो, चाहे सांस्कृतिक क्षेत्र हो। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी महिलाओं का 30% आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर पंजाबी सभा महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि हमारी बेटियां हमारा गौरव बढ़ा रही हैं और हमें अपनी बेटियों को उस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए जिस क्षेत्र में वे जाना चाहती हैं। जिला मंत्री सतीश सैनी ने समस्त पंवार परिवार को बधाई दी। जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने नन्ही गुड़िया रूही पवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जिला कार्यालय प्रभारी बीएल अग्रवाल ने कहा कि हमे अपनी बेटियों को पढ़ाना चाहिए। पूर्व जिला मंत्री प्रिया पेंगोवल ने समस्त पवार परिवार को बधाई दी। लिटिल आइकन विजेता रूही पवार की माताजी नेहा पवार तथा पिताजी संदीप पवार ने सम्मानित करने आए सभी भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारियों, मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला मंत्री सतीश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी बीएल अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति, मातृमंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री पूजा नंदा, पूर्व जिला मंत्री प्रिया, संदीप पवार ,नेहा पवार, अभिषेक अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सुभाष चंद्र गुप्ता ,राजरानी ,कमलेश शर्मा, नरेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *