-मासूम के मौत के मामले मे कार्रवाई नहीं होने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
हरिद्वार। बीती 28 अप्रैल को जुर्स कंट्री सोसायटी में स्वीमिंग पुल में डूबने से हुई मासूम रूद्राक्ष की मौत के लिए उसके माता पिता ने बिल्डर,एचआरडीए व जिम्नास्ट टीचर को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। रविवार को सोसायटी परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रूद्राक्ष के माता पिता ज्योति कुमार व अभिषेक ने बताया कि रूद्राक्ष प्रतिदिन शाम को सोसायटी के पार्क में जिम्नास्ट सीखने जाता था। 28 अप्रैल को भी वह जिम्मनास्टिक सीखने सोसायटी के पार्क में गया था। उस दिन टीचर सभी बच्चों को सोसायटी के स्विविंग पुल पर ले गयी। लेकिन टीचर की लापरवाही के चलते स्विमिंग पुल में डूबने से रूद्राक्ष की मौत हो गयी। ज्योति कुमार व अभिषेक ने कहा कि स्विमिंग पुल का रखरखाव बिल्डर द्वारा किया जाता है। जिसके एवज में सोसायटी में रहने वालों से मेंटनेंस चार्ज वसूल किया जाता है। घटना वाले दिन स्विमिंग पुल पर कोई भी प्राथमिक चिकित्सा व जीवन रक्षक उपकरण मौके पर मौजूद नहीं थी। अगर यह चीजें मौजूद होती तो शायद उनके बच्चे की जान बच सकती थी।
उन्होंने कहा कि एक महीना बीत जाने के बाद भी उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार लोग किसी भी कानूनी कार्रवाई से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते है कि क्या हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने जुर्स कंट्री परिसर में उस स्विमिंग पूल को चलाने के लिए कोई एनओसी दी थी, जिसमे डूबकर रुद्राक्ष की मौत हुई। रूद्राक्ष की माता ज्योति ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस की ओर से अब कोई भी जांच अधिकारी नियुक्त नही है। शुरुआत में इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी का तबादला हो गया है। इतना गंभीर मामला होते हुए भी स्थानीय पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई है। उन्होंने कहा कि रूद्राक्ष उनका इकलौता बेटा था। जिसमें वे अब अपना भविष्य देखते थे। यदि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की गयी तो वे मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के साथ कैंडल मार्च व धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।