*रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा,जिलाधिकारी ने विभागों को तीव्र गति से कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश*
आज जिला सभागार रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने विभागवार प्रगति रिपोर्टों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएँ जनता की अपेक्षाओं से सीधे जुड़ी हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी अथवा लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने प्रत्येक विभाग को निर्देश दिए कि सभी घोषणाओं पर तेजी से कार्य करते हुए उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि हो,घोषणाओं से संबंधित परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए,जहाँ भी बाधाएँ या संसाधनों की कमी हो, उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि समाधान शीघ्र हो सके।विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों की रफ्तार और दक्षता बढ़ाई जाए
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चल रही योजनाएँ आमजन के जीवन से जुड़ी हैं, इसलिए जिम्मेदारी, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने विभागों को आश्वस्त किया कि प्रशासन विकास कार्यों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि मुख्यमंत्री घोषणाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँच सके।बैठक में विभिन्न विभागों ने अपनी अद्यतन प्रगति, उपलब्धियों और आगे की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामप्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्रजीत बोस सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
